नई दिल्ली। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तीसरी तिमाही में 130 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। यह बैंक हाल ही में आईडीएफसी बैंक और कैपिटल फर्स्ट के विलय के बाद अस्तित्व में आया है। बैंक को 2019-20 की दिसंबर तिमाही में 1,639 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 4,679.14 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,711.72 करोड़ रुपए हो गई। बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में इस दौरान सुधार हुआ। उसकी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) साल भर पहले के 2.83 प्रतिशत से कम होकर 1.33 प्रतिशत पर आ गई। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सीईओ वी वैद्यनाथन ने कहा कि जुलाई 2020 से हर महीने कलेक्शन में जोरदार सुधार हो रहा है और यह कोविड पूर्व स्तर के 98 प्रतिशत तक पहुंच चुका है।
#Savegajraj














