कार को सुरक्षा के लिए मिली 5-स्टार रेटिंग

नई दिल्ली। भारत से बाहर स्वदेशी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी म‎हिंद्रा एक्सयूवी 300 ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।
भारत में बनी इस कार ने दक्षिण अफ्रीका में देश का झंडा गाड ‎दिया है। एक्सयूवी 300 दक्षिण अफ्रीका में पहली कार है, जिसे ग्लोबल एनकेप की तरफ से सुरक्षा के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है। बता दें कि ग्लोबल एनकेप के भारत और अफ्रीका प्रोग्राम में एक तरह के प्रोटोकॉल और रिव्यू को फॉलो किया जाता है।
ग्लोबल एनकेप एक संस्थान है, जो गाड़ियों को सुरक्षा के आधार पर रेटिंग देती है। यह संस्थान कारों की कई राउंड में टेस्टिंग करती है। इस दौरान देखा जाता है कि अगर सड़क दुर्घटना होती है, तो कार के अंदर बैठे यात्री और ड्राइवर कितने सुरक्षित रहेंगे। इसके साथ ही यह भी देखा जाता है कि कार के सुरक्षा फीचर्स हादसों के दौरान वयस्कों (एडल्ट) और बच्चों (चाइल्ड) के जान की कितनी हिफाजत कर सकते हैं। सुरक्षा के आधार पर हर कार को 5 स्टार में से रेटिंग दी जाती है। म‎हिंद्रा की एक्सयूवी 300 देश की सबसे सुरक्षित कार है।

ग्लोबल एनकेप की तरफ से इसे 5 स्टार रेटिंग दी गई है

ग्लोबल एनकेप की तरफ से किए गए क्रैश टेस्ट के दौरान इसे एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 4 स्टार रेटिंग दी गई है। इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को क्रैश टेस्ट में एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 16.42 अंक और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से 37.44 अंक मिले। म‎हिंद्रा की एक्सयूवी 300 में सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है।

भारतीय बाजार में म‎हिंद्रा एक्सयूवी 300 पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में बिक्री के लिए उपलब्ध है

म‎हिंद्रा एक्सयूवी 300 की लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1821 मिलीमीटर और ऊंचाई 1625 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2600 मिलीमीटर है। म‎हिंद्रा एक्सयूवी 300 BS6 के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, सस्पेंशन फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में एंटी रोल बार के साथ मैक्फर्सन स्ट्रट और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिया गया है।

#Savegajraj

Previous articleअपनी गलतियों को दूर करने पर है कुलदीप का ध्यान
Next articleनए मतदाताओं को फोन पर मिलेगी वोटर आईडी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here