नई ‎दिल्ली। भारत ने ईरान में चाबहार बंदरगाह के अधिकारियों को औपचारिक रूप से 140 टन के दो मोबाइल हार्बर क्रेन सौंपे और दोनों देशों ने ट्रांजिट केंद्र विकसित करने में अपने समग्र सहयोग की समीक्षा की। ऊर्जा संपन्न ईरान के दक्षिणी तट पर सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में स्थित इस बंदरगाह को व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने के लिए भारत, ईरान और अफगानिस्तान द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया जा रहा है। ईरान में स्थित भारतीय दूतावास के अनुसार विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पाकिस्तान-अफगानिस्तान-ईरान) के जेपी सिंह नेतृत्व में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने क्रेन सौंपा। परियोजना के पहले चरण का उदघाटन दिसंबर 2017 में किया गया था। दोनों पक्षों ने मध्य एशिया के लिए कनेक्टिविटी के एक आधार के रूप में देखे जा रहे इस बंदरगाह को विकसित करने में समग्र सहयोग की भी समीक्षा की।

Previous articleविद्यार्थी के ‎लिए माशिमं ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
Next articleजनवरी में जीएसटी राजस्व 1.20 लाख करोड़ पहूंचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here