प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर स्थानीय इकाइयों ने दावेदारों से चर्चा
भोपाल। एक व्यक्ति-एक पद को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस की इकाइयों ने निगम चुनाव लडऩे वाले दावेदारों से चर्चा शुरू की है। दावेदारों से पूछा जा रहा है कि वे निगम चुनाव लडऩा चाहते हैं या संगठन में पद लेने के इच्छुक हैं। स्थानीय इकाइयां दावेदारों से चर्चा करने के बाद अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगी। अभी शहर और जिला इकाइयों के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का भी नए सिरे से गठन होना है। जो लोग चुनाव नहीं लड़ेंगे उन्हें संगठन में एडजस्ट किया जाएगा और ऐसे नेता जो संगठन में जाना नहीं चाहते, उनका नाम चुनाव लडऩे वालों की लिस्ट में शामिल किया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस निर्देश दिया
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी शहर और जिला इकाइयों को निर्देश दिया है कि निगम और पंचायत चुनाव लडऩे वाले दावेदारों से रूबरू होकर उनकी इच्छा जानें कि वे संगठन में पद लेकर काम करने के इच्छुक हैं या चुनाव लडऩे के। दरअसल कांग्रेस के ही कुछ वरिष्ठ नेताओं ने इस संबंध में यह मुद्दा अंदरूनी तौर पर घेर रखा है कि जो लोग निगम चुनाव लडऩा चाहते हैं उन्हें संगठन में पद नहीं दिया जाए या फिर जिनके पास अभी संगठन में पद है उनके नाम पर निगम चुनाव में विचार नहीं किया जाए। इसी को लेकर शहर और जिला इकाइयों के अध्यक्षों ने दावेदारों से चर्चा करना शुरू की है।
#Savegajraj