8 करोड़ यूनिट से अधिक बिजली खपत हो रही रोजाना
भोपाल । जैसे-जैसे कोरोना से मुक्ति मिलती जा रही है, वैसे ही औद्योगिक सहित अन्य गतिविधियों में भी इजाफा हो रहा है, जिसका सीधा असर लगातार बिजली की बढ़ रही मांग से नजर आ रहा है। केन्द्र सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक अब सिनेमा हॉल सहित सभी गतिविधियां पूरी क्षमता के साथ शुरू की जा सकेंगी। अक्टूबर से बिजली की मांग में जो इजाफा शुरू हुआ, तो लगातार बढ़ रही है। रोजाना 8 से 10 करोड़ यूनिट बिजली की खपत हो रही है। औद्योगिक बिजली के साथ-साथ सिंचाई के लिए भी मांग बढ़ी है।
बिजली की कीमतों में वृद्धि
एक तरफ बिजली की कीमतों में हर साल वृद्धि भी कर दी जाती है, वहीं कोविड के कारण आवासीय बिजली की मांग तो बढ़ी थी, मगर व्यावसायिक खपत घट गई थी, क्योंकि कफ्र्यू-लॉकडाउन के कारण सभी गतिविधियां बंद रही। इसके बाद धीरे-धीरे जून के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई और फिर दीपावली पर भी अच्छी-खासी खपत रही। नवम्बर-दिसम्बर में अवश्य कोरोना का असर फिर बढ़ा, मगर जनवरी से उसमें राहत मिलना शुरू हो गई और अब 1 फरवरी से सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पुल से लेकर सभी गतिविधियों को खोलने की अनुमति दे दी है, जिसके चलते बिजली की खपत में इजाफा होगा।
#Savegajraj