११ हजार से अधिक लगाया गया जुर्माना

जबलपुर। निगमायुक्त अनूप कुमार के निर्देशानुसार स्वच्छता एवं कोविड-१९ के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध नगर निगम द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज भी सभी संभागों में बिना मास्क लगाये घूमने वाले और सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंककर गंदगी पैâलाने वाले ४६ नागरिकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाकर ११ हजार ४ सौ ५० रूपये से अधिक जुर्माने के रूप में वसूल कर निगम खजाने में जमा कराई गयी। इसी प्रकार नगर निगम के समस्त अपर आयुक्त, अधीक्षण यंत्री, समस्त कार्यपालन यंत्री, स्वच्छता प्रभारी, स्वास्थ्य अधिकारी, के साथ-साथ निगम के स्वच्छता अभियान में लगे अन्य आला अधिकारियों द्वारा भी शहर की साफ सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण लगातार किया जा रहा है।

नागरिकों से भी अपील

निगमायुक्त अनूप कुमार ने शहर के सभी नागरिकों से भी अपील की है कि स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता २०२१ के लिए निगम प्रशासन के साथ भागीदारी करें और साकारात्मक फीडबैक देकर जबलपुर का नाम नम्बर वन स्थान पर पहुँचाने हेतु अपना बहूमूल्य सहयोग दें। निगमायुक्त ने यह भी अपील की है कि स्वच्छता अभियान की सफलता आप सभी के सहयोग के बिना हासिल नहीं की जा सकती है। इसलिए आप सभी से आग्रह है कि कचरा यहां वहां न फेंककर घर के डस्टबिन में ही रखें और निगम की कचरा गाड़ी आने पर उसे दें।

#Savegajraj

Previous articleअयोध्या में मस्जिद की आंवटित जमीन पर दो महिलाओं ने 5 एकड़ जमीन पर ठोका दावा, हाईकोर्ट में दी चुनौती
Next articleकैंसर से निजात पाने के लिए ‘‘मैं हूँ और मैं रहूँगा’’ के साथ लड़ सकते हैं हम युवा: डॉ. प्रमोद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here