नर्मदा जल परियोजना में होगा रखरखाव
भोपाल। नगर निगम नर्मदा जल परियोजना के अंतर्गत खटलापुरा जलशोधन संयंत्र, पाइपलाइन व विद्युत लाइन का रखरखाव करेगा। इस कारण सुबह छह से शाम चार बजे के बीच राजधानी में सौ से ज्यादा क्षेत्रों में कल पेयजल की सप्लाई नहीं हो पाएगी। जिन क्षेत्रों में जलप्रदाय नहीं होगा, उनमें नए-पुराने शहर के बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में राजधानी की बड़ी आबादी को एक दिन पानी उपलब्ध नहीं हो सकेगा। इस कारण लोग पानी की व्यवस्था पहले से कर लें। ताकि कोई दिक्कत न हो। राजधानी के नारियलखेड़ा, टीला जमालपुरा, मानव संग्रहालय उच्च स्तरीय टैंक से जलप्रदाय किए जाने वाले क्षेत्र, जहांगीराबाद, बरखेड़ी बैंक कॉलोनी, वंसुधरा कॉलोनी, एमपी नगर, शिवाजी नगर, अरेरा हिल्स, राजीव नगर, अर्जुन नगर, सीआइ कॉलोनी, बोगदा पुल, न्यू सुभ्ााष नगर, अफजल कॉलोनी, मोमिनपुरा, बाल विहार, अशोका गार्डन, राजेंद्र नगर, सेमरा उच्च स्तरीय टैंक, चांदबड़, नवीन नगर, डी ग्राउंड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जनता क्वार्टर, शहनशाह गार्डन उच्च स्तरीय टैंक से जलप्रदाय किए जाने वाले क्षेत्र, गौतम नगर, रचना नगर, कस्तूरबा नगर, अशोका गार्डन, अशोक विहार, सेक्टर-ए व बी, अभिरुचि परिसर, पदमनाभ नगर, विकास नगर, ओल्ड सुभ्ााष नगर, गोविंद गार्डन, विकास नगर, अन्न्ा नगर, बावड़ियाकला, मिसरोद, रोहित नगर, इंडस टाउन, सुरेंद्र पैलेस, नारायण नगर, आरआरएल, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, संेचुरी अपार्टमेंट, साकेत नगर 9-ए व 9-बी, महेष्मति, अरविंद विहार, बाग मुगालिया एक्सटेंशन, लहारपुरा, पिपलिया पेंदे खां, बरखेड़ा पठानी, आजाद नगर, शक्ति विहार, समन्वय नगर, अवधपुरी क्षेत्र, खजूरीकलां, न्यू शिव नगर, अलकापुरी, साकेत नगर 4-ए, 4-बी व 4-सी क्षेत्र, आनंद नगर, कोकता ट्रांसपोर्ट नगर, बिजली कॉलोनी, गादियापुरा, जेपी कॉलोनी, अशोक विहार, मानव विहार, बाल विहार, सूर्या कॉलोनी, रतनागिरी, सोनागिरी, प्रकाश नगर, इंद्र्रपुरी, सतनामी नगर, राजीव नगर, अर्जुन नगर, भारत नगर (जेके रोड), नरेला शंकरी, छत्तीसगढ़ लेबर कॉलोनी, दामखेड़ा, अयोध्या नगर, अटल नेहरू नगर, शिवानी नगर, रासलाखेड़ी, ब्ल्यू मून कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, करोंद चौराहा, एमआइजी क्वार्टर, नयापुरा, विश्वकर्मा नगर, कटारा हाउसिंग बोर्ड पूर्ण क्षेत्र, छात्रावास आदि क्षेत्र पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।