नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस की घटना के बाद किसान आंदोलन का केंद्र बिंदु बनकर उभरे गाजीपुर बॉर्डर पर अजब नजारा देखने को मिला जब भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एक आम किसान की तरह खुद हाथ में फावड़ा लेकर मिट्टी में काम करते दिखे। टिकैत को इस तरह देखकर मीडिया कर्मियों में उनका यह रूप कैमरे में कैद करने की होड़ मच गई। फिर राकेश टिकैत ने बताया, कि जहां किसानों को रोकने के लिए सरकार ने कीलें लगवाई थीं, वहां हम फूल के पौधे लगा रहे हैं। इसके लिए दो डंपर मिट्टी मंगाई गई है।

आंदोलन में हिस्सा लेने आ रहे लोग

उन्होंने कहा कि वह सभी किसानों से अपील करेंगे कि आंदोलन में हिस्सा लेने आ रहे लोग अपने खेतों में से मिट्टी साथ लेकर आएं और वापस जाते समय यहां से मिट्टी वापस लेकर जाएं और उसे अपने खेतों में मिला दें। यह मिट्टी उन्हें किसानों के संघर्ष की कहानी याद दिलाएगी। उन्होंने कहा कि यह किसान क्रांति की मिट्टी है, इसे वह गांव-गांव पहुंचाएंगे। वह युवाओं को मिट्टी से जोड़ना चाहते हैं। इससे पहले उन्होंने किसानों संगठनों द्वारा शनिवार 6 फरवरी को प्रस्तावित देशव्यापी ‘चक्का जाम’ के बारे में बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं किया जाएगा। इन दोनों राज्यों में जिला मुख्यालय पर किसान कृषि कानूनों के विरोध में केवल ज्ञापन दिए जाएंगे।

टिकैत ने कहा कि इन दोनों जगहों को लोगों

इन दोनों राज्यों में चक्का जाम टालने के बारे में टिकैत ने कहा कि इन दोनों जगहों को लोगों को स्टैंडबाय में रखा गया है और उन्हें कभी भी दिल्ली बुलाया जा सकता है, इसलिए यूपी-उत्तराखंड के लोग अपने ट्रैक्टरों में तेल-पानी डालकर तैयार रहें। उन्होंने कहा कि अन्य सभी जगहों पर तय योजना के अनुसार शांतिपूर्ण ढंग से काम होगा। गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध के चलते राजधानी दिल्ली से लगी गाजीपुर, टीकरी और सिंघु बॉर्डरों पर किसानों का आंदोलन आज 72वें दिन भी जारी है।

आर-पार की लड़ाई का ऐलान

कानूनों को रद्द कराने पर अड़े किसान इस मुद्दे पर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं। 26 जनवरी को हुई ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद आंदोलन कर रहे किसानों की संख्या में पिछले दिनों कमी आई थी, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के भावुक होने के बाद एक बार फिर से आंदोलन को बड़ी संख्या में किसानों का समर्थन मिलने लगा।

#Savegajraj

Previous article06 फरवरी 2021
Next articleमोदी केवल राज्यसभा में राष्ट्रपति के भाषण पर बहस का दे सकते हैं जवाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here