नई दिल्ली। हाल ही में 26 जनवरी को कृषि कानूनों के खिलाफ आयोजित ट्रैक्टर रैली ने हिंसा का रूप ले लिया था। जिसके बाद माहौल को देखते हुए दिल्ली बॉर्डर पर हो रहे किसान आंदोलन के आसपास के क्षेत्रों का इंटरनेट बैन कर दिया गया था। इसके खिलाफ किसानों ने कई मंचों से आपत्ति जताई है।

इंटरनेट बैन का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में

किसान आंदोलन स्थलों पर इंटरनेट बैन का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाली गई है जिसमें दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन स्थलों पर से इंटरनेट निलंबन को हटाने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि इंटरनेट बंद करना नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। याचिका में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान आईटीओ के पास हुई एक प्रदर्शनकारी की मौत की न्यायिक जांच की भी मांग की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि प्रदर्शनकारी की मौत पुलिस के द्वारा चलाई गई गोली लगने से हुई है।

कील संप्रीत सिंह अजमानी और पुष्पिंदर सिंह ने दाखिल की

बता दें कि ये याचिका वकील संप्रीत सिंह अजमानी और पुष्पिंदर सिंह ने दाखिल की है। साथ ही इस याचिका में कहा गया है कि जम्मू और कश्मीर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मौलिक अधिकार के हिस्से के रूप में इंटरनेट तक पहुंच के फैसले का सरकार द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है। इंटरनेट बंद करके सरकार ने किसानों और असली राष्ट्र के सामने सच्ची तस्वीर लाने से रोका है। इंटरनेट वैश्विक प्लेटफार्मों पर नागरिकों द्वारा अपनी राय व्यक्त करने में सहायक है और ये मौलिक अधिकार है।

#Savegajraj

Previous articleखालिस्तान समर्थक धालीवाल पर जांच एजेंसियों की नजर
Next article72 साल बाद विस्थापित कश्मीरी पंडित बने अपने राज्य के नागरिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here