नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को दो महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। देशभर से लोगों और पार्टियों का समर्थन किसानों के आंदोलन को मिल रहा है। देश की बड़ी पार्टी कांग्रेस भी लगातार किसानों के समर्थम में खड़ी है। किसानों के इस विरोध का समर्थन करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिनों की राजस्थान यात्रा पर जाएंगे।

किसानों के हितों की लड़ाई लड़ने

राजस्थान कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने शनिवार को कहा कि किसानों के समर्थन में अपनी आवाज उठाने के लिए राहुल 12-13 फरवरी को राजस्थान पहुंचेंगे। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय मांकन ने ट्वीट कर कहा, “किसानों के हितों की लड़ाई लड़ने- किसानों की आवाज़ बुलंद कर, केंद्र सरकार द्वारा तीनों काले क़ानूनों को वापस लेने हेतु संघर्ष के लिए राहुल गांधी जी, 12 एवं 13 फ़रवरी को राजस्थान आएँगे। राजस्थान की दौसा में दिल्ली की सीमाओं पर शिविर लगा रहे किसानों ने एकजुटता के साथ ‘किसान महापंचायत’ का आयोजन किया। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांगों को किसानों ने दोहराया।

किसान संगठनों के साथ बिल पर चर्चा

बैठक में बोलते हुए, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार ने इन कानूनों को संसद में लाने से पहले राज्य सरकारों और किसान संगठनों के साथ बिल पर चर्चा नहीं की थी। राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने कहा, “जब तक इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, हम पीछे नहीं हटेंगे। कांग्रेस केंद्र द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के विरोध का लगातार समर्थन कर रही है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया: “किसानों का शांतिपूर्ण सत्याग्रह राष्ट्र के हित में है – ये तीन कानून न केवल किसान-मजदूरों के लिए, बल्कि लोगों और देश के लिए भी खतरनाक हैं। पूरा समर्थन कांग्रेस ने किसानों द्वारा किए गए देशव्यापी ‘चक्का जाम’ के विरोध में भी समर्थन दिया था। पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा कि पार्टी कार्यकर्ता नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे।

#savegajraj

Previous article72 साल बाद विस्थापित कश्मीरी पंडित बने अपने राज्य के नागरिक
Next articleट्रैक्टर रैली के बाद अब देशभर में ‘ट्रैक्टर क्रांति’ का ऐलान: राकेश टिकैत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here