नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के ओखला फेस-2 की संजय कॉलोनी में स्थित एक फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई। घटना के समय फैक्ट्री के आस पास बनी झुग्गियों में आग लग गई जिससे झुग्गियों में रहने वाले लोगों में अफर-तफरी मच गई। फिलहाल, आग पर काबू पाने के लिए 27 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात 2 बजे दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद से लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा झुग्गियों और गोदाम में आग लगी है। आग लगने के बाद 30 से 40 लोग अंदर फंसे थे जिन्हें बाहर निकाला जा चुका है। हालांकि एक बुजुर्ग व्यक्ति गायब है जिसकी तलाश की जा रही है। आग की लपटों में लोगों का काफी सामान जलकर राख हो गया है। आग नियंत्रित होने के बाद दमकलकर्मी एक बार फिर पूरे इलाके को सर्च करेंगे।

#Savegajraj

Previous articleदंगों के दौरान पिस्तौल लहराने वाले शाहरुख पठान को नहीं मिली जमानत
Next articleपारिवारिक विवाद में सरकारी आवास पर हक नहीं जता सकती पत्नी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here