मुंबई। बजट के बाद से सोने की कीमतों में काफी गिरावट आई है। एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में फिर गिरावट देखी जा रही है। अप्रैल डिलीवरी वाला सोना सोमवार को सुबह 10 बजे 26 रुपए की गिरावट के साथ 47230 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। पिछले हफ्ते सोने की कीमत में 2000 रुपए से अधिक की गिरावट आई। पिछले साल अगस्त के स्तर से यह 9000 रुपए सस्ता हो चुका है।

सोना सोमवार को 104 रुपए की गिरावट के

एमसीएक्स पर अप्रैल डिलीवरी वाला सोना सोमवार को 104 रुपए की गिरावट के साथ 47152 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला। इस दौरान इसने 47152 रुपए का न्यूनतम और 47243 रुपए का उच्चतम स्तर छू लिया। चांदी की कीमत में भी गिरावट देखी जा रही है। मार्च डिलीवरी वाली चांदी भी 192 रुपये की गिरावट के साथ 68546 रुपए पर ट्रेड कर रही थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट प्रस्तावों में सोने और चांदी पर आयात शुल्क में 5 फीसदी कटौती की घोषणा की थी।

पिछले हफ्ते सोने की कीमत में गिरावट

इसके बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में पिछले हफ्ते सोने की कीमत में गिरावट आई। दिल्ली सर्राफा बाजार में पिछले शुक्रवार को सोने का बंद भाव 48844 रुपये प्रति 10 ग्राम था जबकि इस हफ्ते शुक्रवार को यह 46738 रुपए रह गया। इस तरह पूरे हफ्ते इसमें 2106 रुपए की गिरावट आई। यह गिरावट सोमवार को बजट घोषणाओं के साथ शुरू हुई और शुक्रवार तक जारी रही।

#Savegajraj

Previous articleसेंसेक्स 600 अंक और निफ्टी 15,100 के पार
Next articleकार्यक्रम में नहीं बुलाया तो धरने पर बैठे विधायक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here