मुंबई। घरेलू बाजार में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं। दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 25 पैसे महंगा हो गया है। कल भी पेट्रोल और डीजल के दाम में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। दिल्ली में 10 फरवरी को पेट्रोल कल के भाव में 87.30 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 87.60 पैसे हो गया है। इसी तरह डीजल कल के भाव 77.48 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 77.73 पैसे प्रति लिटर है। मुंबई में भी पेट्रोल के 29 पैसे बढ़कर 94.12 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 27 पैसे बढ़कर 84.63 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में भी पेट्रोल के दाम 29 पैसे बढ़कर 88.92 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 25 पैसे बढ़कर 81.31 रुपए प्रति लीटर हो गए। चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम 26 पैसे बढ़कर 89.96 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 24 पैसे बढ़कर 82.90 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए। इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल के दाम 31 पैसे बढ़कर 90.53 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 27 पैसे बढ़कर 82.40 रुपए प्रति लीटर हो गए।
#Savegajraj