बांकीमोंगरा में जर्जर सड़क और धूल-कोल डस्ट के विरूद्ध स्वस्फूर्त चक्काजाम
कोरबा बांकीमोंगरा मुख्य सड़क एवं टाउनशीप की जर्जर सड़क और इस पर वाहनों के चलने से उड़ने वाली धूल तथा कोयला वाहनों के चलने पर उड़ती कोल डस्ट से परेशान बांकीवासियों ने आज चक्काजाम किया। सर्वदलीय मंच के आह्वान पर इस चक्काजाम में लोग स्वस्फूर्त शामिल हुए और बढ़ते दबाव पर आखिरकार एसईसीएल ने बांकी टाउनशिप की मुख्य सड़क के मरम्मत कार्य का टेंडर जारी किया। क्षेत्रवासियों ने इसे सबकी जीत बताया है।
28 जनवरी छेरछेरा त्योहार के दिन बांकी चौक
कोयलांचल बांकीमोंगरा में जनसमस्याओं को लेकर माकपा के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है। इन दिनों सड़क के मुद्दे पर मुखर माकपा ने 28 जनवरी छेरछेरा त्योहार के दिन बांकी चौक पर ढोल-नगाड़ा बजाकर छेरछेरा में सड़क का दान मांगा था। इसके बाद 9 फरवरी को चक्काजाम की घोषणा की गई जिसमें सर्वदलीय मंच के बैनर तले माकपा, कांग्रेस, भाजपा, समस्त व्यापारी वर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता एकजुट हुए। जन आंदोलन के तौर पर आज व्यापारियों ने स्वस्फूर्त अपनी दुकानें बंद रखी और सुबह 8 बजे से चक्काजाम पर बैठ गए जो दोपहर 2 बजे खत्म हुआ। करीब 6 घंटे चले चक्काजाम में कोयला परिवहन सहित सामान्य आवागमन बाधित रहा।
एसईसीएल के अधिकारी दो बार आंदोलनकारियों के पास पहुंचे
वक्ताओं ने एसईसीएल प्रबंधन को निशाने पर लिया। इस बीच चर्चा के लिए एसईसीएल के अधिकारी दो बार आंदोलनकारियों के पास पहुंचे और जल्द ही टेंडर जारी करने का आश्वासन दिया। लोग उनकी बातों पर सहमत नहीं हुए और टेंडर दिखाने को कहा। इसके पश्चात पुन: प्रबंधन की ओर से अधिकारी पहुंचे और सिविल स्टाफ आफिसर कोरबा क्षेत्र के द्वारा जारी ई-टेण्डर नोटिस को दिखाया जिसमें आज की तिथि में 33 लाख 95 हजार 119 रुपए की लागत से कोरबा क्षेत्र के बांकी टाउनशिप की मुख्य सड़क का मरम्मत कार्य के लिए टेंडर जारी हुआ है। इसके लिए 11 फरवरी को प्रात: 10 बजे से 25 फरवरी को शाम 5 बजे तक निविदा आमंत्रित की गई है। इसके अलावा सड़क मार्ग पर पानी का निरंतर छिड़काव भी शुरू किया गया।
आम जनता की जीत
इस सफलता को आम जनता की जीत बताते हुए कहा गया कि क्षेत्र के विकास के लिए और अधिक एकजुटता की आवश्यकता है। आंदोलन में प्रमुख रूप से माकपा जिला सचिव प्रशांत झा, माकपा पार्षद सुश्री सुरति कुलदीप, युवा नेता हुसैन अली, किसान सभा नेता जवाहर सिंह कंवर, नंदलाल कंवर, दीपक साहू, कांग्रेस के एल्डरमेन परमानंद सिंह, पार्षद पवन गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, राकेश, धर्मेन्द्र गजभिये, मल्लू सिंह, भाजपा के भागवत विश्वकर्मा, पार्षद शैल राठौर, कमला बरेठ, अश्वनी, लक्ष्मण दास, व्यापारी वर्ग से उमेश अग्रवाल, पवन शर्मा, अशोक अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, रविन्द्र, नरेश, कौशल, प्रमोद, गजाधर साहू, आयुष अग्रवाल आदि की भूमिका रही।
#Savegajraj