पुणे। भारतीय टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रहे सैयद किरमानी ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर अपना आंकलन दिया है। किरमानी ने कहा है कि जहां तक बल्लेबाजी की बात है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि ऋषभ ‘प्रतिभा का खजाना’ है पर जहां तक विकेटकीपिंग की बात है अभी उन्हें बहुत कुछ सीखना है। अभी विकेटकीपर के तौर पर वह किसी ‘पालने ’ के बच्चे की तरह ही हैं।

ऋषभ प्रतिभा का एक खजाना हैं

किरमानी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘ऋषभ प्रतिभा का एक खजाना हैं, वह नैसर्गिक तौर पर शॉट खेलने वाले बल्लेबाज हैं. लेकिन विकेटकीपर के तौर पर उन्हें बहुत कुछ सीखना है। उन्हें यह भी सीखना होगा कि कब बड़ा शॉट लगाना है, जैसा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में किया था।’
ऋषभ को विकेट कीपिंग के कुछ बुनियादी नुस्खे देते हुए किरमानी ने कहा, ‘उन्हें विकेट कीपिंग में सही तकनीक की जरूरत है। एक कीपर की क्षमता का अंदाजा तभी लगाया जाता है जब वह स्टंप्स के निकट खड़ा होता है।’ उन्होंने कहा, ‘वह दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी विकेटकीपिंग कर सकते हैं क्योंकि आपके पास पर्याप्त समय है, जहां आप स्विंग और गेंद का उछाल देखकर उस मुताबिक अनुमान लगा सकते है।’

उन्होंने उम्मीद जताई कि वह इसे सीखेंगे

वहीं बल्लेबाज के तौर पर उन्हें हालातों के हिसाब से खेलना होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह इसे सीखेंगे क्योंकि अभी वह काफी युवा हैं। उन्होंने कहा, ‘ब्रिस्बेन में उसने काफी संतुलित पारी खेली, जिससे हम पहली बार वहां जीत दर्ज कर सक। ऐसे कई मौके थे जब वह भारत को जीत दिला सकते थे, लेकिन कुछ गलतियों से उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। किरमानी ने माना कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की शुरुआती पारी में भी इस बल्लेबाज ने गलत समय अपना विकेट गंवा दिया था। ऋषभ ने इस पारी में 88 गेंदों में 91 रन बनाए थे।

कोशिश शतक पूरा करने की होती है

इस मैच को इंग्लैंड ने 227 रनों से अपने नाम किया। उन्होने कहा, ‘यहां भी यही हुआ, जब कोई बल्लेबाज 80 रनों के करीब पहुंचता है तो उसकी कोशिश शतक पूरा करने की होती है, इसके लिए आपको जोखिम लेने से बचना होता है। आप यह नहीं कह सकते कि शॉट खेलना आपका नैसर्गिक खेल है, आपको हालातों के मुताबिक खेलना होता है।’ किरमानी ने हालांकि ऑस्ट्रेलिया में उनकी बल्लेबाजी की तारीफ की। साथ ही कहा कि इस दोरे में वह हालाते के अनुसार खेले और उसी प्रकार उन्हें खेलना चाहिये।

#Savegajraj

Previous articleसीमा पर चीन की बजाय किसानों पर ऐक्शन ले रही केंद्र सरकार: ओवैसी
Next articleटीसीएस और वॉकहार्ट ब्रिटेन में करेंगे बड़ा निवेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here