मिल सकता है 2000 रुपये तक कैशबैक

भोपाल। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के ई-वॉलेट के जरिए ट्रेन में यात्रा के ‎लिए टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को 2000 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है। हालांकि यह सुविधा आईआरसीटीसी के ई वॉलेट से पहली बार टिकट बुक कराने वाले यात्रियों के लिए ही होगी। ट्रेनों में यात्रा करने के ‎लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराना पहले से आसान हो गया है। अब एक और सुविधा जोड़ दी गई है।

यात्री इसका लाभ ले सकते हैं

यह सुविधा रेलवे ने आईआरसीटीसी के जरिए शुरू कर दी है। यात्री इसका लाभ ले सकते हैं। बता दें कि आईआरसीटीसी रेलवे का ही उपक्रम है, जो यात्रियों को ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करता है। आईआरसीटीसी से बनाए गए रेल टिकट का रिफंड कुछ प्रकरणों में देरी से मिलता है। जैसे किसी यात्री ने ऑनलाइन टिकट के लिए आवेदन किया तो राशि कट जाती है, लेकिन पीएनआर जनरेट नहीं होता है। मतलब टिकट बने बिना यात्री के खाते से रुपए आहरित हो जाते हैं।

कुछ मामलों में राशि नहीं मिलती है

कुछ ज्यादातर मामलों में यह रुपए 7 कार्यदिवस के अंदर खाते में वापस आ जाते हैं, लेकिन कुछ मामलों में राशि नहीं मिलती है या देरी से मिलती है। आईआरसीटीसी ने ऐसे प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए तय समय में रिफंड देने की व्यवस्था की है। इस बारे में आईआरसीटीसी के मुख्य प्रवक्ता आनंद कुमार झा ने बताया यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए नए-नए प्रयोग कर रहे हैं।

अब हमने यात्रियों को ई वॉलेट के जरिए यह

वैसे भी फिलहाल कोरोना संक्रमण काल चल रहा है, इसलिए स्टेशनों पर यात्रियों के लिए टिकट विंडो समक्ष कतार में खड़े रहना ठीक नहीं है। ज्यादातर यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करवा रहे हैं। अब हमने यात्रियों को ई वॉलेट के जरिए यह सुविधा दी है पहली बार टिकट बुक कराने पर 2000 रुपए तक कैशबैक राशि मिल सकती है। यात्री इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी के पोर्टल पर जाकर गाइडलाइन देख सकते हैं।

#Savegajraj

Previous article11 फरवरी 2021
Next articleलद्दाख की स्थिति पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देंगे राज्यसभा में बयान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here