रेत का अवैध कारोबार रोकने चलेगा ज्वाइंट ऑपरेशन
भोपाल। ग्वालियर-चंबल अंचल में रेत माफिया पर अंकुश लगाने और रेत के अवैध कारोबार को रोकने के लिए दोनों रेंज की पुलिस और जिला प्रशासन के अफसर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाएंगे। यह पूरा ऑपरेशन ग्वालियर एसपी अमित सांघी के नेतृत्व में चलाया जाएगा। इसमें ग्वालियर से लेकर चंबल तक चेकिंग प्वाइंट, रेत के अवैध परिवहन करने चोर रास्तों को पूरी तरह बंद कर देना और अवैध उत्खनन, भंडारण को रोकना रहेगा। ग्वालियर-चंबल संभाग के अफसरों की संयुक्त बैठक में यह रणनीति बनाई गई है। बैठक में संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना, आईजी ग्वालियर अविनाश शर्मा, आईजी चंबल मनोज शर्मा, कलेक्टर व एसपी मौजूद रहे हैं।
पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि बिना
बैठक में संभाग आयुक्त ने सभी कलेक्टर व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि बिना अनुमति व रॉयल्टी के अवैध रूप से जमा रेत को जब्त करने की कार्रवाई की जाए। चंबल नदी से होने वाले रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण पर सख्ती से अंकुश लगाने ग्वालियर एसपी के नेतृत्व में संयुक्त कार्रवाई की जाए। संभाग आयुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि कार्रवाई के दौरान इस बात का भी ध्यान रखें कि आम जनता को रेत की आपूर्ति बाधित न हो। मतलब रेत का वैध कारोबार प्रभावित न हो।
ग्वालियर एसपी के नेतृत्व में पूरा ऑपरेशन
बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक सचिन अतुलकर, ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित सांघी सहित मुरैना, भिण्ड व दतिया जिले के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक, वन मंडल अधिकारी, खनिज अधिकारी व रेत ठेकेदार मौजूद थे। बैठक में तय किया गया कि ग्वालियर एसपी अमित सांघी के निर्देशन में ग्वालियर व मुरैना जिले की पुलिस, जिला प्रशासन, वन व खनिज विभाग के अधिकारी रेत के अवैध कारोबार के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई करेंगे। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी जाएगी।
अवैध रेत मिली तो एसडीएम और एसडीओपी जिम्मेदार
बैठक में संभाग आयुक्त सक्सेना ने स्पष्ट किया कि यदि बिना अनुमति व रॉयल्टी के अवैध रूप से कहीं पर भी रेत डंप मिली तो खनिज अधिकारी व खनिज निरीक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई होगी। साथ ही संबंधित एसडीएम, एसडीओपी व थाना प्रभारी भी इसके लिये जिम्मेदार माने जाएंगे। साथ ही जो कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिले उन पर सीधे निलंबर की कार्रवाई की जाएगी।
बिना नंबर का न दिखे ट्रैक्टर
संभाग आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने बैठक में निर्देश दिए कि अभियान चलाकर सभी बिना नम्बर वाले ट्रैक्टर में रजिस्ट्रेशन नंबर लिखवाए जाएं। साथ ही ट्रैक्टर मालिक को बता दें कि अगर आगे ट्रैक्टर पर नंबर नहीं मिले तो सख्त कार्रवाई की जायेगी। अभी देखने में आया था कि पुरानी छावनी में पुलिस पर हमला करने वाले माफिया से जब्त एक भी ट्रैक्टर पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं थे।
#savegajraj














