भोपाल। इंदौर की सेंट्रल जेल में शुरू हुए जेल विभाग के प्रदेश के पहले पेट्रोल पम्प को आम लोगों द्वारा पसंद किए जाने के बाद विभाग भोपाल-उज्जैन में भी पेट्रोल पम्प खोलना चाहता है, मगर स्थानीय प्रशासन ने पम्प खोलने की अनुमति नहीं दी है। वहीं विभाग का दूसरा पेट्रोल पम्प दमोह में अगले महीने शुरू हो सकता है।
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन व जेल विभाग के बीच अनुबंध के बाद जेल विभाग का पहला पेट्रोल पम्प इंदौर की सेंट्रल जेल में शुरू हो गया है। इसे आम लोगों ने पसंद किया है।
विभाग को रोज इससे हजारों रुपए आय भी होने लगी
यहां सुबह से देर रात तक पेट्रोल-डीजल भराने वालों की लाइन लग रही है। विभाग को रोज इससे हजारों रुपए आय भी होने लगी है। इसे देखते हुए विभाग भोपाल व उज्जैन में भी जेल की जमीन पर पम्प खोलने जा रहा था। मुख्यालय के सूत्रों के अनुसार इसके लिए मुख्यालय ने स्थानीय प्रशासन से अनुमति मांगी है। भोपाल प्रशासन ने तो अभी तक अनुमति नहीं दी, वहीं उज्जैन प्रशासन ने अनुमति यह कहकर रोक ली कि भैरूगढ़ जेल का क्षेत्र मेला क्षेत्र में आता है। यहां सिंहस्थ का मेला लगता है। पम्प के आसपास साधु-संत के डेरे लगते हैं। जेल के आसपास कई मंदिर भी हैं, जहां श्रद्धालुओं की हमेशा भीड़ रहती है। पम्प खुलने से यहां की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है।
#savegajraj














