देशबंधु जोशी

अलवर जिले के झालाटाला ग्राम में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा  गरुवार को आयोजित किसान महापंचायत में नरेश मीना व  राकेश टिकैत , प्रवक्ता राष्ट्रीय किसान मोर्चा व अन्य किसानों नेताओं ने किसानों को संबोधित किया । सेवानिवृत्त कमिश्नर बीपी मीणा ने बताया कि  राकेश टिकैत ने संबोधित करते हुए कहा रोटी को तिजोरी में बंद नहीं होने देंगे ओर  कहा देश का किसान हल सँभालेगा हाथ नहीं जोड़ेगा । माता बहनों को संबोधित करते हुए कहा आप के धर से जब कोई आदमी किसान आंदोलन में भाग लेने जाए तो आप उसके साथ दस दस रोटियाँ बांध दें ।  यही आपकी तरफ़ से सबसे बड़ी मदद व सेवा होगी ।

मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा

किसान नेता टिकेट ने महापंचायत में कहा जब तक किसान विरोधी तीनों क़ानूनों की वापसी नहीं होगी तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क़ानून नहीं बनेगा व स्वामिनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं होगी जब तक किसानों की धर वापिस नहीं होगी ओर किसान आंदोलन चलता रहेगा । झालाटाला गाँव में बहुत कम समय में किसानों की पंचायत का आयोजित करने का एलान होने के बाउजूद हज़ारों की संख्या में किसानों ने महपंचायत पूरे जोश-खरोष्ठी के साथ भाग लिया। किसानों द्वारा  जय जवान, जय किसान ,  जय हिन्द के नारों के नारे लगा ए गए।

Previous article12 फरवरी 2021
Next articleकेनरा बैंक द्वारा खुदरा ऋण महोत्सव का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here