सौसर। साहित्यकार, कवि एव वरिष्ट पत्रकार स्व. अशोक कामोने की आठवीं पुण्यतिथि पर उन्हें नगर में एककार्यक्रम का आयोजन कर पुण्यस्मरण किया गया। बाजार चौक में अनुसया कामोने, अप्रतिम कामोने की ओर से स्वर्गीय अशोक कामोने की याद में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भोजन का वितरण किया गया। भोजन वितरण कार्यक्रम में रुद्राक्षी कामोने,अनुसया कामोने, राजेंद्र गुप्ता, एकनाथ निमजे, बाबा भायदे के अलावा बड़ी संख्या में साहित्य क्षेत्र से जुड़े हुए लोग उपस्थित थे
। पुराने बस स्टैंड में मध्य प्रदेश मीडिया संघ के संभागीय उपाध्यक्ष मुकेश बागडे,तहसील अध्यक्ष रमेश पातुरकर,गणेश हिवरकर, हंसराज बारस्कर के द्वारा स्व कामोने के द्वारा पत्रकारिता और साहित्य क्षेत्र में किए गए कार्यों का स्मरण किया गया। उन्हें यहां दो मिनिट का मौन रखते हुए श्रद्धांजली दी गई।
#Savegajraj