सौसर। पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। 14 फरवरी को ग्राम पंचायत रमाकोना में कैंडल रैली निकालकर वीर शहीदों का स्मरण किया जाएगा। रविवार को शाम 6 बजे ग्राम पंचायत परिसर रामाकोना से कैंडल मार्च निकाला जाएगा जो सम्पूर्ण नगर भ्रमण करते हुए ग्राम पंचायत परिसर में आकर महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष समाप्त होगा। उसी प्रकार सौसर नगर में भी पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य को लेकर व्यापारी संगठन एवं एजेंसी सौसर तथा युथ आफ सौसर के द्वारा कैंडल रैली निकालकर नगर भ्रमण किया जाएगा।
#Savegajraj