करौली । करौली में हजारीपुरा के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय टॉप करने वाले विद्यार्थी को हवाई यात्रा करने का मौका मिला है। विद्यालय के अध्यापक शान्तनु पाराशर ने स्कूल खुलते ही विद्यार्थियों में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा का भाव विकसित करने की मंशा से ये अनूठी पहल की है। दरअसल, कोरोना लॉकडाउन की लंबी छुट्टी के बाद स्कूल खुल गए हैं और अब विद्यार्थी पहुंचने शुरू हो गए हैं। कोरोनाकाल के कारण विद्यार्थियों को क्लास नहीं मिल पाई, जिससे उनको पूरे समय घर पर रहकर ही अध्ययन करना पड़ा। लेकिन अब एक शिक्षक ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने स्कूल के बच्चों में कॉम्पटिशन का भाव पैदाकर उन्हें मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया है। विद्यालय के शिक्षक शान्तनु पाराशर ने एक अनूठी पहल की है। उन्होंने अपने विद्यालय के बच्चों से कहा कि राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, हजारीपुरा में बोर्ड परीक्षा में विद्यालय टॉप करने वाले विद्यार्थी को हवाई यात्रा कराई जाएगी। विद्यालय के अध्यापक शान्तनु पाराशर यह हवाई यात्रा अपने निजी खर्चे पर कराएंगे। अध्यापक शान्तनु पाराशर ने कहा कि वह अपने विद्यार्थियों को पढ़ाई की ओर अकर्षित करने को लेकर फिक्रमंद हैं। उन्होंने बताया कि इस पहल के पीछे एक ही उद्देश्य है कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी संस्कृत विद्यालय के इन विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव विकसित हो। कोरोना काल में पढ़ाई से दूर रहे विद्यार्थी पुन: पढ़ाई की ओर लौटकर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें, ताकि इनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। शिक्षक की इस पहल से विद्यार्थियों में खुशी देखी गई है।