नई दिल्ली। जल्द ही दुनिया का पहला बिटकॉइन ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) लॉन्च होने वाला है। कनाडा के प्रमुख सिक्योरिटीज रेगुलेटर ने दुनिया के पहले एक्सचेंज ट्रेडेड बिटकॉइन फंड के लॉन्च को मंजूरी दे दी है। यह जानकारी एक इन्वेस्टमेंट मैनेजर और रेगुलेटर की ओर से जारी की गई है। यानी अब रिटेल इन्वेस्टर की ओर से ईटीएफ के जरिए क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन में पैसा लगाने का रास्ता साफ हो गया है। हो सकता है कि बिटकॉइन ईटीएफ अगले सप्ताह शुरू हो जाए। ओन्टेरियो सिक्योरिटीज कमीशन ने पर्पज इन्वेस्टमेंट्स इंक को टोरंटो स्टॉक एक्सचेंज पर पर्पज बिटकॉइन ईटीएफ लाने के लिए इजाजत दी है। यह फैसला करने वाला कनाडा दुनिया का पहला देश बन गया है। पर्पज इन्वेस्टमेंट्स इंक के प्रवक्ता का कहना है कि बिटकॉइन ईटीएफ में ट्रेडिंग अगले सप्ताह से शुरू करने की योजना है। ट्रेडिंग बीटीसीसी टिकर के अंतर्गत शुरू की जाएगी।
#savegajraj














