नई दिल्ली। प्यार के इजहार का दिन 14 फरवरी देशभर में वेलेंटाइन डे के रूप में मनाया जा रहा है। लोग इस दिन किसी के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं। या यूं कहें कि लोग एक दूसरे के प्रति लगाव रखने वाले लोग इस दिन एक रोमांटिक डेट पर जाते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि वाहन सेगमेंट में वेलेंटाइन डे का क्या काम। तो बता दें, देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की सबसे सुरक्षित कार अल्ट्रोज ने इस मौके का फायदा उठाते हुए हुंडई आई20 और मारुति बलोनो से क्रैश डेट पर जाने के लिए पूछा है।

एक वीडियो पोस्ट किया गया है

टाटा अल्ट्रोज के अधिकारिक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसे कैप्शन में लिखा है अल्ट्रोज अपने प्रतिद्वंदियों और को बेहद प्यार करती है, इसलिए इस वेलेंटाइन डे हम चाहते हैं कि आप अल्ट्रोज की तरफ से उन्हें प्यार भरा मैसेज भेजें। यह कैप्शन यहीं खत्म नहीं होता इसमें आगे कहा गया कि पोस्ट पर कमेंट करें अल्ट्रोज के साथ हैशटैग कारर्सडेट जानें का यही समय है। इस पोस्ट की सबसे अंतिम लाइन में क्रैश टेस्ट एजेंसी ग्लोबल एनसीएपी को भी नीचे टैग किया गया है। कि ग्लोबल एनसीएपी क्या आप इस क्रैश टैस्ट के लिए तैयार हैं।’

ये तीनों हैचबैक सेगमेंट की प्रमुख कारें

इस पूरी स्टोरी का सार अब आपको बता दें, कि ये तीनों हैचबैक सेगमेंट की प्रमुख कारें हैं। जिनमें अल्ट्रोज देश की सबसे सुरक्षित कार है। वहीं जनवरी 2020 में सेल के आंकड़ों में भी टाटा अल्ट्रोज़, मारुति बलेनो और हुंडई आई20 पर भारी है। टाटा अल्ट्रोज़ की बिक्री बलेनो की संख्या से लगभग 40 प्रतिशत ज्यादा थी। पिछले महीने टाटा मोटर्स ने घोषणा की कि उसने 50,000 अल्ट्रोज़ ​​इकाइयों को बेच दिया है। उस समय कंपनी ने आईटर्बो वेरिएंट लॉन्च किया था।
इस पोस्ट पर इंस्ट्राग्राम पर लोगों ने जमकर कमेंट किए। और टाटा मोटर्स को भारी एडवरटाइजमेंट करने में माहिर बताया। खैर अब देखना होगा इस पर मारुति और हुंडई का क्या रिएक्शन आता है।

#savegajraj

Previous article अगले सप्ताह लांच हो सकता है दुनिया का पहला बिटकॉइन ईटीएफ
Next articleमुझे और मेरे परिजनों को किया नजरबंद किया गया : उमर अब्दुल्ला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here