अहमदाबाद। पती-पत्नी के अटूट संबंधों की मिसाल वेलेंटाइंस डे पर देखने को मिला जब प्यार का इजहार करने के लिए लोग अपनी प्रेमिका को भारी भरकम गिफ्ट देते हैं। ऐसे में गुजरात के अहमदाबाद निवासी विनोद पटेल ने अपनी पत्नी को ऐसा गिफ्ट करने जा रहे हैं जिसकी चर्चा चारो ओर है। लोग विनोद के इस दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि विनोद की पत्नी रीता पटेल की दोनों किडनियां फेल हो गई है। डॉक्टर ने रीता के किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी। विनोद पटेल अपनी पत्नी रीता का दर्द देखकर बहुत दुखी हो रहे थे। कारण था रीता की कैडेवर डोनर के इंतजार में बहुत देर होती इसलिए विनोद ने रीता को अपनी एक किडनी देने का फैसला लिया।
13 फरवरी को शादी की 23वीं सालगिरह थी: प्यार के दिन वेलेंटाइंस डे को विनोद, रीता को अपनी किडनी देंगे। विनोद और रीता की 13 फरवरी को शादी की 23वीं सालगिरह भी थी। 45 वर्षीय विनोद ने समाचारों में बताया कि वह पेशे से डेकोरेशन कॉन्ट्रैक्टर हैं। वहीं रीता एक हाउसवाइफ हैं। दोनों की एक 22 साल की बेटी और 16 साल का बेटा है।
विनोद ने बताया कि 2017 में रीता को पैरों में सूजन और सांस की समस्या हुई। वह डॉ. सिद्धार्थ मानवनी को दिखाने गईं तो उन्हें जांच के बाद पता चला कि उनकी दोनों किडनियां खराब हैं। रीता और उनके परिवार को बड़ा धक्का लगा। डॉक्टर ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी लेकिन उन्हें कोई डोनर नहीं मिला। विनोद ने वेलेंटाइंस डे पर रीता को किडनी के तौर पर उन्हें प्यार का तोहफा देने का फैसला लिया।
पति की किडनी लेने को राजी नहीं थीं रीता: विनोद ने कहा कि हमारी शादी को 23 साल हो गए। मेरी पत्नी अच्छे और बुरे समय में हमेशा मेरे साथ खड़ी रही। अब वह दर्द में है और यह मेरे लिए असहनीय है कि मैं उसे ऐसे दर्द में तड़पता देखूं। मेरी जांच के बाद किडनी रीता से मैच हो गई। रीता मेरी किडनी लेने के लिए राजी नहीं थी लेकिन मैंने उसे मना लिया।














