कल्याणी। चेन्नई सिटी के खिलाफ आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में 2-0 की जीत के साथ पंजाब एफसी की टीम शनिवार को तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। पंजाब के लिए बाबा दियवारा ने 43वें जबकि रुपेर्ट नोनग्रुम 88वें ने गोल किए।
इस जीत के साथ ही पंजाब के आठ मैचों में 14 अंक हो गए हैं। रियल कश्मीर और चर्चिल ब्रदर्स के एक समान सात मैचों में 13-13 अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण कश्मीर की टीम दूसरे स्थान पर है।

Previous articleला लिगा के रिकार्ड 505वें मैच में मेस्सी के बेहतरीन दो गोलों की बदौलत बार्सिलोना जीता
Next articleगलतियों से सबक लेते हैं अजिंक्य रहाणे, मुश्किल दौर में उन पर किया जा सकता है विश्वास : गावस्कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here