चेन्नई। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का रविवार को दूसरा दिन है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 329 रन बनाए। आरंभिक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार 161 रनों की पारी खेली। जबकि उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत ने भी अर्धशतक बनाया। इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम का स्कोर दो विकेट पर 17 रन हो गया है।
पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने दो विकेट खोकर 17 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट छठे ओवर में 15 रन के स्कोर पर खो दिया। भारत की ओर से ईशांत शर्मा और एक छोर से आर अश्विन गेंदबाजी कर रहे हैं। भारत ने गेंद से शानदार शुरुआत की है। ईशांत शर्मा ने पहले ही ओवर में इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने तीसरी ही गेंद पर ओपनर रोरी बर्न्स को एलबीडब्ल्यू कर दिया। बर्न्स बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए डैन लॉरिंस को भी ईशांत ने बीट किया।
भारत की पहली पारी 329 रनों पर सिमट गई। मोहम्मद सिराज आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। उन्होंने 4 रन बनाए। वह ऑली स्टोन का शिकार बने। वहीं, ऋषभ पंत 58 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 161 रन बनाए। वहीं, इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने 4, ऑली स्टोन ने 3 और जैक लीच ने 2 विकेट लिए।
भारतीय टीम को नौवां झटका कुलदीप यादव के रूप में लगा, जब वह बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें तेज गेंदबाज ऑली स्टोन ने विकेटकीपर फोक्स के हाथों आउट कराया।
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का शानदार फॉर्म जारी है। उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा है। पंत के टेस्ट करियर का ये सातवां अर्धशक है। उन्होंने दो शतक भी लगाए हैं। भारत की दूसरे दिन की शुरुआत खराब रही है। दिन के दूसरे ही ओवर में पहले उसने अक्षर पटेल का विकेट खोया और इसके बाद ईशांत शर्मा भी आउट हो गए। स्पिनर मोईन अली ने दोनों खिलाड़ियों को आउट किया। अक्षर पटेल स्टंप हुए तो ईशांत शर्मा कैच आउट हुए।

Previous articleगलतियों से सबक लेते हैं अजिंक्य रहाणे, मुश्किल दौर में उन पर किया जा सकता है विश्वास : गावस्कर
Next article15 फरवरी 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here