अगली फिल्म ‘बधाई दो’ का देहरादून शेड्यूल ‎हुआ पूरा

मुंबई। बालीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ऋषिकेश में शूटिंग करने के लिए उत्साहित हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह पवित्र शहर हमेशा उनके लिए भाग्यशाली साबित हुआ है। भू‎मि अपनी अगली फिल्म ‘बधाई दो’ का देहरादून शेड्यूल पूरा करने के बाद अब ऋषिकेश जा रही हैं। बता दें कि ‘बधाई हो’ फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म ‘बधाई दो’ है। पहले पार्ट में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा थे, वहीं नई फिल्म में भूमि के साथ राजकुमार राव नजर आएंगे।

निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी कर

इस फिल्म का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी कर रहे हैं। इसे सुमन अधिकारी और अक्षत घिल्डियाल ने लिखा है, उन्होंने ही इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म लिखी थी। भूमि ने आगे कहा, “ऋषिकेश मेरे दिल में एक बहुत खास जगह रखता है और यह मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली रहा है! मैंने अपनी पहली फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ के लिए इस खूबसूरत जगह पर शूटिंग की। इसके बाद ‘शुभ मंगल सावधान’ की शूटिंग की और दोनों बड़े पैमाने पर हिट हुईं।

ऋषिकेश में शूटिंग करूंगी और मुझे यकीन

अब मैं ‘बधाई दो’ के लिए फिर से ऋषिकेश में शूटिंग करूंगी और मुझे यकीन है कि यह तीसरी बार मेरे लिए भाग्यशाली साबित होगा!” उन्होंने आगे कहा, “मैं वास्तव में इस शहर में पहुंचने के लिए उत्साहित हूं, क्योंकि इसके साथ मेरी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं। मैं जब भी ऋषिकेश गई मुझे हमेशा वहां के लोगों से बहुत प्यार मिला है। मैं फिर से उनके गर्मजोशी भरे आतिथ्य का इंतजार कर रही हूं।”

#Savegajraj

Previous articleफिल्म ‘अन्नात्थे’ की शूटिंग मार्च शुरु होने की उम्मीद
Next articleअयोध्या में ‘रामसेतु’ की जल्द शुरू होगी शूटिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here