सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं शहनाज

मुंबई। आजकल सोशल मीडिया पर शहनाज गिल काफी एक्टिव नजर आ रही हैं। वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। सोशल मीडिया पर शहनाज गिल की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें उनका लुक काफी खूबसूरत लग रहा है। बिग बॉस कंटेस्टेंट ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। फोटो को शेयर करते हुए शहनाज गिल ने बताया कि यह मेकअप उन्होंने खुद किया है।

फोटो को लेकर फैंस भी खूब

शहनाज गिल की इस फोटो को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं, साथ ही जमकर एक्ट्रेस की तारीफें भी कर रहे हैं। शहनाज गिल ने अपनी फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “ये मैंने खुद मेकअप किया है, सुंदर लग रही हूं ना” फोटो को लेकर शहनाज गिल की फैंस भी उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं। मालूम हो ‎कि शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 के जरिए खूब लोकप्रियता हासिल की थी। इस शो में शहनाज गिल को काफी पसंद किया गया था।

बिग बॉस 13 में दर्शकों ने खूब पसंद

खासकर शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को बिग बॉस 13 में दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस शो के बाद शहनाज गिल ‘मुझसे शादी करोगे’ में भी नजर आई थीं, जिसमें वह अपने लिए दूल्हा ढूंढती हुई दिखाई दी थीं। हालांकि, शो कोरोना वायरस के कारण जल्द ही बंद कर दिया गया था।
कुछ ही दिनों पहले शहनाज गिल का सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शोना शोना सॉन्ग रिलीज हुआ था, जिसमें दोनों ने साथ में धमाल मचाकर रख दिया था।

प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए कश्मीर

बता दें कि शहनाज गिल हाल ही में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए कश्मीर गई थीं। वहां रहते हुए उन्होंने कई फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किये थे। अपने एक वीडियो में शहनाज गिल कश्मीरी ड्रेस पर ‘बुमरो’ सॉन्ग पर डांस करती हुई दिखाई दे रही थीं।

#Savegajraj

Previous articleअयोध्या में ‘रामसेतु’ की जल्द शुरू होगी शूटिंग
Next articleबिपाशा की नजरों में रुबीना बिग बॉस 14 की मजबूत प्रतियोगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here