नई दिल्ली। बीजेपी के तीन बार के सांसद पीसी मोहन ने टूलकिट विवाद में गिरफ्तार हुईं 21 साल की क्लाइमेट ऐक्टिविस्ट दिशा रवि की तुलना आतंकी अजमल कसाब और बुरहान वानी से की है। उन्होंने कहा है कि उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है। रविवार को बेंगलुरु सेंट्रल से सांसद पीसी मोहन ने एक ट्वीट कर कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और अपराध..अपराध ही है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘बुरहान वानी 21 साल का था। अजमल कसाब 21 साल का था। उम्र सिर्फ एक नंबर है।

अपराध-अपराध ही है।’ बता दें कि हिजबुल

कोई भी कानून से ऊपर नहीं। कानून अपना काम करेगा। अपराध-अपराध ही है।’ बता दें कि हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को सुरक्षाबलों ने कश्मीर में जुलाई 2016 में ढेर किया था। वह कश्मीर में सुरक्षाबलों पर हुए कई हमलों का जिम्मेदार था। अजमल कसाब साल 2008 में मुंबई हमले में शामिल आतंकियों में से एक था। कसाब को जिंदा पकड़ा गया था और 11 नवंबर, 2012 को उसे पुणे की यरवडा जेल में फांसी दी गई थी। बता दें कि बीते किसानों के प्रदर्शन से जुड़े टूलकिट शेयर करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु की क्लाइमेट ऐक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ्तार किया। कांग्रेस, एनसीपी, आप, शिवसेना ने दिशा रवि की गिरफ्तारी का विरोध किया है।

#savegajraj

Previous articleदेश को जल्दी मिलेगी कई और वैक्सीन की सौगात: डॉ हर्षवर्धन
Next articleतमिलनाडु में एआईडीएमके के खिलाफ नाराजगी से कांग्रेस की उम्मीदें बढ़ीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here