नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधारभूत क्षेत्र में आम बजट 2021-22 के प्रभावी क्रियान्वयन की रूपरेखा पर विचार-विमर्श के लिए मंगलवार को एक वेबिनार को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय पीएमओ ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। पीएमओ के मुताबिक वेबिनार में 200 से ज्यादा सहभागी हिस्सा लेंगे। इनमें बड़े वित्तीय संगठनों और फंडों के प्रतिनिधि, परामर्शदाता व विषय विशेषज्ञ शामिल हैं। प्रधानमंत्री आधारभूत क्षेत्र में बजट के प्रभावी क्रियान्वयन की रूपरेखा पर विचार-विमर्श के लिए दोपहर चार बजे वेबिनार को संबोधित करेंगे। इस वेबिनार में सहभागी बुनियादी ढांचा विकास की गति एवं गुणवत्ता में सुधार, उन्नत प्रौद्योगिकी पर बल देने तथा इस क्षेत्र में और निवेष को आकर्षित करने पर अपने विचार साझा करेंगे। बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद दो सत्र होंगे जिनमें मंत्रालयों के अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ चर्चा करेंगे तथा क्रियान्वयन योग्य परियोजनाओं की सूची से लेकर बजट के तीव्र कार्यान्वयन की रूपरेखा तय करेंगे।

#savegajraj

Previous articleतमिलनाडु में एआईडीएमके के खिलाफ नाराजगी से कांग्रेस की उम्मीदें बढ़ीं
Next articleलद्दाख में सेना के शौर्य के आगे निकला चीन का दम बंकर-तंबू उखाड़ भागा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here