कोलकाता। पश्चिम बंगाल, असम समेत कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने एक महाबैठक बुलाई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा 21 फरवरी को दिल्ली में बुलाई गई इस बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। बैठक में बीजेपी के सभी राज्यों के अध्यक्ष और इनचार्ज को बुलाया गया है। मालूम हो कि अप्रैल-मई में पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर बीजेपी काफी आक्रामक है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लगातार बंगाल में डेरा जमाए हुए हैं और चुनाव प्रचार कर रहे हैं। हाल ही में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बंगाल दौरे पर गए थे, जहां पर वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए।

#Savegajraj

Previous articleछह साल बाद भूकंप से हिली बिहार की धरती
Next articleअजमेर शरीफ दरगाह के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने भेजी भगवा चादर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here