मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक ट्रोल की जमकर क्लास लगाई है। दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर ट्रोलर्स को करारा जवाब ‎दिया है, ‎जिससे सा‎बित होता है ‎कि उनसे पंगा लेना किसी के लिए आसान नहीं है। हाल ही में एक यूजर ने सोशल मीडिया पर दीपिका के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया, ‎जिसे नजरअंदाज करने के बजाय दीपिका ने उसे सबक सिखाने का फैसला किया। दीपिका ने मैसेज का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर ‎किया और ‎लिखा ‎कि ‘आपके परिवार और दोस्तों को आप पर काफी गर्व हो रहा होगा।’

मुंहतोड़ जवाब का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा

अब दीपिका के इस मुंहतोड़ जवाब का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। दीपिका ने अपने पोस्ट से यह भी साबित किया है कि वह एक्टिंग में जलवा दिखाने के साथ-साथ बुद्धिमान भी हैं। दीपिका ने खुद तो ट्रोलर के लिए कुछ गलत बात नहीं लिखी बल्कि उसी के कारनामे को दुनिया के सामने उजागर कर दिया। वर्कफ्रंट की बात करे तो दी‎पिका फिल्म ’83’ में अपने पति के साथ नजर आने वाली हैं। इसके अलावा शकुन बत्रा की फिल्म ‘अनटाइडल्ड’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में दीपिका के साथ अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी हैं। साथ ही वह फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ काम कर रही हैं तो ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में दिखेंगी। बता दें कि ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण पहली बार काम कर रही हैं। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद बना रहे हैं।

#savegajraj

Previous articleगोधरा कांड का मुख्य आरोपी 19 साल बाद गुजरात में गिरफ्तार
Next articleहिना ने ब्लैक कोट और ब्लैक बिकिनी के साथ पहनी फिशनेट स्टॉकिन्स, प्रशंसकों की बढ़ी धड़कनें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here