कोलकाता। आईपीएल के 14 वें सत्र के लिए गुरुवार को होने वाली नीलामी में नगालैंड के 16 वर्ष के लेग स्पिनर खरीवित्सो केनसे पर सबकी नजरे रहेंगी। केनसे के बारे मे खास बात यह है कि इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न की वीडियो देखकर ही स्पिन गेंदबाजी सीखी है। नीलामी में उसकी बेस प्राइज 20 लाख रूपये है और अटकलें हैं कि मुंबई इंडियंस तथा राजस्थान रॉयल्स दोनों ही उसे खरीदना चाहते हैं। केनसे नीलामी में शामिल 292 खिलाड़ियों में सबसे कम उम्र के हैं।

पहले मैं ऑफ स्पिन डालता था पर मेरी ऊंगलियों

इस गेंदबाज ने कहा कि पहले मैं ऑफ स्पिन डालता था पर मेरी ऊंगलियों में दर्द हो जाता था। फिर मैने लेग स्पिन डालना शुरू किया। मेरे पास कोई कोच नहीं था तो मैने टीवी और फोन पर वॉर्न के वीडियो देखने शुरू किए। उन्होंने कहा कि वह जिस तरह से गेंद को टर्न कराते हैं, वह मुझे बहुत पसंद है। मैंने लेग स्पिन अपने आप सीखी है। एक कोच अंडर 16 क्रिकेट में मेरा मार्गदर्शन करते थे। विजय हजारे ट्रॉफी में नगालैंड के लिये खेल रहे केनसे ने अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिये प्रदेश के लिये क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने चार मैचों में सात विकेट लिये। राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस ने पिछले महीने उन्हें ट्रायल के लिये बुलाया था।

#Savegajraj

Previous articleनजर लगने पर करें ये उपाय
Next articleजुलाई में पहली बार आयरलैंड दौरे पर जाएगी दक्षिण अफ्रीकी टीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here