नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के 14 वें सत्र लिए गुरुवार को होने वाली नीलामी में एविन लुईस और जेसन राय सहित इन 11 विदेशी खिलाड़ियों को मोटी राशि मिल सकती है। संचालन परिषद ने निलामी के लिए खिलाड़ियों की संख्या में कटौती की है जिसके बाद 292 खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे। इस दौरान आठ फ्रेंचाइजी 61 स्थानों को के लिए बोली लगाएंगे। नीलामी की सूची में 164 भारतीय, 125 विदेशी और एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है।
एरॉन फिंच: सीमित ओवर क्रिकेट में एरॉन फिंच सबसे अहम खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से 66 टी-20 मैचों में फिंच ने 2149 रन बनाये हैं। उनका औसत 37.7 और स्ट्राइक रेट 154.05 है। फिंच ने दो शतक और 12 अर्द्धशतक लगाये हैं।
ओपनर इविन लुईस विस्फोटक बल्लेबाज
इविन लुईस: वेस्टइंडीज के ओपनर इविन लुईस विस्फोटक बल्लेबाज हैं। उन्होंने 158 टी-20 में 4452 रन, 30.7 की औसत और 142.28 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इनमें 4 शतक और 30 अर्द्धशतक हैं। उनका स्ट्राइक रेट 155.4 है।
जेसन राय: इंग्लैंड के ओपनर जेसन राय किसी भी आईपीएल टीम के लिए विस्फोटक ओपनर साबित हो सकते हैं। टी20 में उनकी स्ट्राइक रेट 144 और वनडे में 107 है। जानी बेयरेस्टो के साथ वह दुनिया की बेस्ट ओपनिंग जोड़ी बनाते हैं।
स्टीव स्मिथ: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने पिछले कुछ सालों में टी20 में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। स्मिथ ने 209 टी20 मैचों में 30.6 की औसत से 4000 रन बनाए हैं। वह मध्यक्रम के वह अच्छे बल्लेबाज हैं।
डेविड मलान: इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान ने करियर की शुरुआत में 19 मैचों में 53.43 की औसत से 855रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 9 अर्द्धशतक बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 149.47 है।
ग्लेन मैक्सवेल को नीलामी में देखना शानदार होगा
ग्लेन मैक्सवेल: ग्लेन मैक्सवेल को नीलामी में देखना शानदार होगा। आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए वह 13 मैचों में केवल 109 रन बना पाए। उनका औसत 15.42 और स्ट्राइक रेट 101.88 रहा। बावजूद इसके वह सीमित ओवर क्रिकेट के आक्रामक बल्लेबाज हैं। वन डे में उनका स्ट्राइक रेट 125.43 और टी20 में 157.95 है।
क्रिस मौरिस: दक्षिण अफ्रीका के ऑल राउंडर क्रिस मौरिस टी20 के शानदार ऑल राउंडर है। यूएई में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अपना प्रभाव दिखाया। मौरिस की स्ट्राइक रेट टी20 में 151.02 है. वह 218 मैचों में 17 की औसत और 7.75 की इकोनॉमी से 270 विकेट लिए हैं।
विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी राष्ट्रीय टीम में
एलेक्स कैरी: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी राष्ट्रीय टीम में अच्छा प्रदर्शन कर किया है। एकदिवयीय में उन्होंने टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन टी20 में वह यही प्रदर्शन दोहरा नहीं सके।
आदिल राशिद: इंग्लैंड के इस लेग स्पिनर ने 179 टी20 में 201 विकेट लिए है। उनका औसत 22.58 और स्ट्राइक रेट 18.2 है. किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए आदिल राशिद बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
झाय रिचर्डसन: ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन काफी शानदार खिलाड़ी हैं. 2021 की बिग बैश लीग में उन्होंने पर्थ स्क्रॉचर्स के लिए सर्वाधिक 29 विकेट लिए। उनका इकोनॉमी रेट 7.69 था।
#Savegajraj