मार्च के दूसरे हफ्ते के आसपास होगा लॉन्च
नई दिल्ली। साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग के स्मार्टफोन्स गैलेक्सी ए 52 और गैलेक्सी ए 72 अगले महीने लांच हो सकते हैं। भारत में कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स को मार्च के दूसरे हफ्ते के आसपास लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अब तक इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च डीटेल के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी है। दोनों स्मार्टफोन्स को लेकर पिछले कुछ हफ्तों में काफी लीक्स आई हैं।
गैलेक्सी ए52 5जी कथित तौर पर गूगल प्ले लिस्टिंग
बीते दिनों खबर आई थी कि गैलेक्सी ए52 5जी कथित तौर पर गूगल प्ले लिस्टिंग पर देखा गया था। लिस्टिंग के अनुसार फोन में स्नैपड्रैगन 750जी एसओसी प्रोसेसर दिया गया है और यह ऐंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द बॉक्स ओएस पर काम करता है। गूगल प्ले लिस्टिंग के अनुसार इस फोन में 6जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 750जी एसओसी ऑफर किया जा सकता है। फोन में पंच-होल कटआउट के साथ फुल एचडी+ इनफिनिटी-ओ स्क्रीन मिलने की उम्मीद है। ओएस की बात करें तो यह ऐंड्रॉयड 11 ओएस के साथ आ सकता है। शुरुआत में आई कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कंपनी इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। फोटॉग्रफी के लिए इस फोन में चार रियर कैमरे मिल सकते हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, एक 5 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है।
32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। यह
सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। यह फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन स्नैपड्रैगन 720जी एसओसी दिया जा सकता है।
गैलेक्सी ए72 में ओएस के तौर पर ऐंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द बॉक्स मिल सकता है। फोटॉग्रफी के लिए फोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल, एक 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। वहीं, फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 5000एमएएच की बैटरी मिल सकती है।बैटरी की जहां तक बात है तो इसमें 4500 एमएएच की बैटरी मिलने की उम्मीद है। कंपनी इस फोन में 90 एचझेड के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर अमोलेड डिस्प्ले दे सकती है।
#savegajraj