नई दिल्ली। डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने बताया कि उसने कोरोना के स्पुतनिक वी टीका के आपात उपयोग की मंजूरी पाने के लिए औषधि नियामक डीसीजीआई से संपर्क किया है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि वह समीक्षा प्रक्रिया के तहत दूसरे चरण के परीक्षण का सुरक्षा प्रोफाइल और तीसरे चरण के परीक्षण के अंतरिम आंकड़े प्रस्तुत करेगी, जिसके 21 फरवरी 2021 तक पूरा होने की उम्मीद है। हैदराबाद स्थित दवा कंपनी ने पिछले साल सितंबर में कहा था कि उसने भारत में स्पूतनिक वी टीके के परीक्षण और वितरण के लिए रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के साथ करार किया है। अभी भारत में स्पूतनिक वी टीके का तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है। भारत में दो टीके को पहले ही आपात उपयोग की मंजूरी मिल चुकी है। ये दो टीके भारत बायोटेक का कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का कोविशील्ड है।
देश में स्वास्थ्य और पुलिस सेवा से जुड़े अग्रिम मोर्चे
इस समय देश में स्वास्थ्य और पुलिस सेवा से जुड़े अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को ये टीके लगाए जा रहे हैं। हाल ही में गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडीमियॉलजी एंड माइक्रोबायॉलजी के डायरेक्टर और स्पूतनिक-वी वैक्सीन के प्रमुख विकासकर्ता अलेक्जेंडर गेन्सबर्ग ने दावा किया था कि वैक्सीन के जरिए कोविड-19 के खिलाफ दो साल तक सुरक्षा प्रदान किए जाने की संभावना है। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दुनिया की पहली पंजीकृत वैक्सीन स्पूतनिक-वी के बारे में दावा किया गया था कि इसकी कीमत फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीन से कम होगी।
यूट्यूब पर सोलोविएव लाइव चैनल पर उन्होंने कहा अभी तो मैं केवल सुझाव ही दे सकता हूं क्योंकि और अधिक प्रयोगात्मक आंकड़ों की आवश्यकता है।
वैक्सीन की तर्ज पर बनाई जा रही है। उन्होंने कहा
हमारी वैक्सीन ईबोला वैक्सीन की तर्ज पर बनाई जा रही है। उन्होंने कहा अभी तक जितने भी प्रयोग हुए हैं, उनसे प्राप्त आंकड़ों से यही पता चलता है कि यह वैक्सीन दो साल या उससे अधिक समय तक के लिए सुरक्षा प्रदान करेगी। इस रूसी वैज्ञानिक के मुताबिक, स्पुतनिक-वी 96 फीसदी मामलों में प्रभावी रहा है। बाकी बचे चार प्रतिशत टीकाकृत व्यक्तियों में बहती नाक, खांसी और हल्के बुखार की शिकायत रहेगी, लेकिन फेफड़ा प्रभावित नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि कंपनी एक अरब डोज तैयार करने की योजना बना रही है। यह वैक्सीन दो शॉट में दी जाएगी। एक शॉट की कीमत 10 डॉलर के करीब होगी। रूस के लोगों को लिए कंपनी मुफ्त में वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाएगी। इस वैक्सीन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 20 डॉलर से कम होगी।
#Savegajraj