नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के बेगमपुर इलाके में शादी से इंकार करने पर 17 वर्षीय एक नाबालिग शादी से इंकार करने पर एक युवक ने उसके घर में ही हथौड़ा से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात उस वक्त हुई, जब वह घर में अकेली थी। आरोपी हमलार वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। फरार आरोपी की तलाश में संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। अबतक की जांच के मुताबिक आरोपी युवक का किशोरी के घर आना जाना था।

किशोरी से एकतरफा प्यार करने लगा

आने-जाने के इस क्रम वह किशोरी से एकतरफा प्यार करने लगा था और उससे शादी करना चाहता था। लेकिन किशोरी ने इंकार कर दिया तो वह इस बात से नाराज था। इस आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि उसने इकतरफा प्यार में घटना को अंजाम दिया है। बहरहाल बेगमपुर थाना पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच करते हुए फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। किशोरी के माता-पिता फैक्टरी में काम करते हैं। वे दो साल पहले बवाना इलाके में रहते थे। जहां किशोरी की एक युवक जान-पहचान थी। किशोरी के चचेरे भाई कौशल ने पुलिस को बताया कि वह युवक कई बार किशोरी से शादी करने की बात कह चुका था।

किशोरी को जान से मारने की धमकी भी दी

मना करने पर उसने किशोरी को जान से मारने की धमकी भी दी थी। बेगमपुर स्थित घर भी वह किशोरी से मिलने के लिए आता था। दो तीन माह से वह उसपर शादी के लिए दवाब बना रहा था। शाम भी वह किशोरी के घर आया था। उसने कौशल और किशोरी के भाई को दो सौ रुपये देकर बाजार से चिकन लाने के लिए भेज दिया था। जब वे बाजार से वापस आए तो देखा कि दरवाजे पर ताला लगाकर वह जा रहा है। आवाज लगाने पर वह नहीं नहीं रूका। कुछ देर बाद किशोरी की मां पहुंची। उसने ताला लगे होने का कारण कौशल से पूछा। कौशल ने बताया कि वह युवक ताला लगाकर गया है। शक होने पर ताला तोड़कर जब परिजन कमरे में पहुंचे तो किशोरी खून से लतपथ हालत में पड़ी थी। पुलिस फरार युवक की तलाश कर रही है। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला है।

#Savegajraj

Previous articleसिंगापुर में बुजुर्ग की मौत के बाद फाइजर वैक्सीन लगवाने वाले सभी लोगों के स्वास्थ्य पर रखी जा रही नजर
Next articleआत्मनिर्भर मां को बेटे की आय से नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता : दिल्ली हाईकोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here