प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता का जनता को तीसरा विकल्प देने की घोषणा

मंडी। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से तीसरे विकल्प की सुगबुगाहट सुनाई देने लग गई है। आम आदमी पार्टी ने नगर निगम चुनावों में प्रदेश की जनता को तीसरा विकल्प देने का ऐलान कर दिया है। मंडी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने नगर निगम चुनावों को लड़ने का ऐलान कर दिया।
उन्होंने कहा कि मंडी, सोलन, धर्मशाला और पालमपुर में होने जा रहे नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी अपने अधिकृत प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारेगी। यह पार्टी का आगामी विधानसभा चुनावों से पहले इम्तिहान होगा, जिसे पास करने के बाद पार्टी विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट जाएगी। दरअसल, हिमाचल प्रदेश में मंडी, शिमला, धर्मशाला, सोलन और पालमपुर में नगर निगम के चुनाव प्रस्तावित हैं।

चुनाव के ऐलान होने की संभावना है

मार्च में चुनाव के ऐलान होने की संभावना है। हाल ही में सूबे में पंचायत चुनाव हुए हैं। रत्नेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने विकास का जो मॉडल पेश किया है, उसे हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में पेश किया जाएगा। हिमाचल से खरीदी जाने वाली बिजली को ‘आप की सरकार’ दिल्ली में मुफ्त देती है, जबकि यहां से आने वाले सीमेंट के दाम भी वहां पर काफी कम हैं। मोहल्ला क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कदम साबित हुआ है। इन्हीं सब बातों से प्रदेश की जनता को अवगत करवाया जाएगा और इसी आधार पर वोट मांगे जाएंगे। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता अनूप केसरी, आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी एनके पंडित और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

#Savegajraj

Previous articleघर बनाने के लिए गरीब ने जोड़े थे 5 लाख रुपये, दीमक सब कर गई चट
Next articleममता का भतीजा कोयला घोटाले में लिप्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here