बंगाल को भ्रष्ट राज से मिलेगी मुक्ति: अनुराग ठाकुर

बिलासपुर। वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधा है। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बिलासपुर में मीडिया से कहा कि पश्चिम बंगाल में दीदी की भ्रष्ट तृणमूल सरकार और कोयले घोटाले में लिप्त उसके भतीजे के भ्रष्ट राज से जनता को मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के बोलबाले के चलते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लचर कार्यशैली के कारण तृणमूल कांग्रेस का जाना होना शत-प्रतिशत तय है। इस कारण तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे हैं।
अनुराग ने पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में पंजाब में कमल खिलेगा और यह निश्चित है।

कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब में कांग्रेस

उन्होने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार ने भाजपा सहित अन्य दलों के उम्मीदवारों को डरा-धमका लोकतंत्र की हत्याकर नगर निकाय के चुनावों में जीत की हसिल की है, लेकिन विधानसभा चुनावों में पंजाब की जनता लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा व अन्य दलों के उम्मीदवारों को इस कदर नगर निकायों के चुनाव में डराया धमकाया जाता था, ताकि वह नामांकन नहीं भर सके। अनुराग ठाकुर बिलासपुर में विकास कार्यों के संदर्भ में दिशा कमेटी के तहत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने यह भी कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से जनहित में आरम्भ की गई योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया जाए। प्रशासनिक अधिकारियों की जवाबदेही के प्रति जिला व खंड स्तर पर बैठकों का आयोजन होना वर्तमान समय की पुकार है।

#Savegajraj

Previous articleहिमाचल में आप का ऐलान-पांचों नगर निगमों के चुनाव लड़ेगी पार्टी
Next articleनशे से जूझ रहा है हिमाचल, तेजी से नशीली दवाओं की गिरफ्त में आ रहे युवा: राज्यपाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here