मुंबई। ड्यूटी फेयर ट्रेड प्रैक्टिसेज सुनिश्चित करने और घरेलू उत्पादकों के हितों को सुरक्षित करने के लिए चीन से आयात होने वाले कुछ सामानों पर भारत में एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाया गया है। अब वा‎णिज्य मंत्रालय की जांच इकाई डायरेक्टरोट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज (डीजीटीआर) ने एंटी-डंपिंग ड्यूटी को जारी रखने को लेकर जांच शुरू की है। सरकार द्वारा अधिसूचना के मुताबिक घरेलू उद्योगों द्वारा शिकायत किए जाने पर कुछ खास प्रकार के स्टील प्रॉडक्ट्स पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी को जारी रखने को लेकर जांच चल रही है। आईएसएमटी लिमिटेड और जिंदल शॉ लिमिटेड ने डीजीटीआर के पास चीन से आयात होने वाले सीमलेस ट्यूब्स, पाइप्स, लोहे के हॉलो प्रोफाइल्स और एलॉय या नॉन एलॉय स्टील पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी के सनसेट रिव्यू के लिए याचिका दायर की थी। सनसेट रिव्यू के तहत ये आकलन किया जाता है कि किसी प्रोग्राम या एजेंसी की जरूरत खत्म हो गई या अभी भी है।
यह किसी प्रोग्राम या एजेंसी के प्रभावकारी होने और प्रदर्शन का आकलन होता है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाने के बाद भी इन उत्पादों की डंपिंग जारी है। इनके आयात में बढ़ोतरी हुई है, नोटिफिकेशन में कहा गया है कि घरेलू कंपनियों की ओर से उपलब्ध कराए गए सबूतों के मुताबिक अगर वर्तमान ड्यूटी एक्सपायर होती है तो उसे जारी रखा जाना चाहिए।एंटी-डंपिंग ड्यूटी को लेकर डीजीटीआर रिव्यू करेगा कि इसे जारी रखा जाना चाहिए या नहीं। चीन से आने वाले इन स्‍टील उत्पादों पर फरवरी 2017 में एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाई गई थी और 16 मई 2021 को एक्सपायर होगी। अगर इस फैसले को आगे नहीं बढ़ाया जाता है तो 16 मई 2021 के बाद चीन से आयात होने वाले इन स्‍टील उत्पादों पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी नहीं लगेगी।

Previous articleपुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर पकड़े, १७ बाइकें बरामद
Next articleकबड्डी टीम का चयन आज से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here