ग्वालियर। ग्वालियर कारपोरेशन एरिया कबड्डी संघ के तत्वाधान में 25 से 27 फरवरी तक मध्य प्रदेश सीनियर कबड्डी महिला पुरुष एवं जूनियर स्टेट चैंपियनशिप के लिए ग्वालियर जिले की टीम का चयन किया जाएगा ।संघ से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश कबड्डी संघ के तत्वाधान में मध्य प्रदेश सीनियर पुरुष स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता 10 मार्च को सतना और जूनियर बालक स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता मंदसौर में आयोजित होगी। संघ टीम का चयन 25 से 27 फरवरी तक बीआरसी खेल मैदान जेसी मिल पर होगा। सीनियर वर्ग में 85 किलो वजन तक का खिलाड़ी और महिला वर्ग में 70 किलो वर्ग तक के भाग ले सकेंगे। जूनियर वर्ग में अंडर 20 बालक वर्ग 65 किलो वजन में खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। चयन ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों को मार्कशीट आधार कार्ड और दो फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है।
#Savegajraj