बाइक को बीएस6 इंजन के साथ किया था लॉन्च

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी टीवीएस मोटर ने बाइक अपाचे आरआर 310 की कीमत फिर से दो हजार रुपए बढ़ा दी है। कंपनी ने इस बाइक को कुछ वक्त पहले बीएस6 इंजन के साथ लॉन्च किया था। अब इस बाइक की कीमत 2,49,990 रुपये हो गई है। इस बाइक को कंपनी ने शुरू में 2.40 लाख रुपये में लॉन्च किया था।
कंपनी ने जनवरी 2020 में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 3 बार बढ़ाई है। सबसे पहले जुलाई में कंपनी ने इसकी कीमत बढ़ाई थी तब इसकी कीमत 2.45 लाख रुपये हुई। इसके बाद जनवरी 2021 में कंपनी ने फिर इसकी कीमत बढ़ाई तब इस बाइक की कीमत 2.48 लाख रुपये हो गई थी।

मोड के आधार पर इंजन का पावर, थ्रॉटल रेस्पॉन्स और एबीएस

जनवरी 2020 में लॉन्च इस अपडेटेड बाइक में बीएस6 कम्प्लायंट, 312.2सीसी का इंजन है, जो 9,700आरपीएम पर 34एचपी का पावर और 7,700आरपीएम पर 27.3एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन स्पिलर क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। टीवीएस ने बीएस6 अपाचे आरआर 310 में चार राइडिंग मोड (रेन, अर्बन, स्पोर्ट और ट्रैक) के साथ राइड-बाय-वायर टेक्नॉलजी दी है। मोड के आधार पर इंजन का पावर, थ्रॉटल रेस्पॉन्स और एबीएस की सेटिंग्स बदल जाती हैं। साथ ही मोड के हिसाब से इंस्ट्रूमेंट पैनल की डिस्प्ले थीम भी चेंज हो जाती है।कंपनी का दावा है कि अपाचे आरआर 310 की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस बाइक को 2.9 सेकंड का समय लगेगा।

#Savegajraj

Previous articleपियाजियो ने लॉन्च किए दो नए इलेक्ट्रिक रिक्शा
Next articleपेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here