मुंबई। अरूण कुमार भारद्वाज ने मुंबई-नासिक-पुणे अल्ट्रा-मैराथन रेस पूरी कर एक नया रिकार्ड बनाया है। अरूण ने महाराष्ट्र के तीन बड़े शहरो में लगातार 166 घंटे दौड़ कर 560 किलोमीटर की रेस पूरी की। अरूण ने पिछले कई सालों में कई लंबी रेस की दौड़ों में भाग लिया है और कई खिताब हासि किये हैं। इस बार अरूण का दौड़ में भाग लेने का लक्ष्य लोगों के बीच में स्वस्थ्य जीवन को लेकर संदेश फैलाना था। अरूण ने कहा कि भारत में दौड़ को लेकर पिछले कुछ सालों से चलन शुरू हुआ है। लोगों में संदेश देने के साथ ही स्वास्थ्य और फिटनेस, अल्ट्रा-मैराथन रन हमारे भविष्य के एथलीटों की सहायता करेंगे जो ओलंपिक में जगह पाने के लिए वे तैयारी कर रहें हैं। मैं रनिंग इसलिए करता हूं ताकि लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रेरित कर सकूं। बतौर एक अल्ट्रा मैराथॉन रनर होने मैंने दिन-ब-दिन कई सौ किलोमीटर तक दौड़ चुका हूं। उनका सबसे बढ़िया शौक लेह के रास्ते कारगिल से कन्याकुमारी तक 4100 किलोमीटर की दौड़ है जिसे पूरा करने में उन्हें दो महीने लगे। अरूण भारद्वाज ने लंबी दूरी की दौड़ के कई खिताब जीते हैं।