ग्वालियर। अटल बिहारी वाजपेयी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (एबीवी ट्रिपल आईटीएम) की ओर से नवाचार और उद्यमिता विकास को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन २७ फरवरी से किया जाएगा। इसमें देशभर से वक्ता शामिल हो रहे हैं, जो अलग-अलग विषयों पर चर्चा करेंगे। इसमें मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के पूर्व सीनियर डायरेक्टर डॉ.बीएम बावेजा डिजिटल इंडिया और आईसीटी के इनिशिएटिव पर चर्चा करेंगे। इनमें स्मार्ट कंट्रोल्स इंडिया के सीईओ व एमडी आशुतोष चिंचोलीकर बताएंगे कि आप सफल आंत्रप्रिन्योर किस तरह बन सकते हैं। आईओटी ओमोशन के बिजनेस हेड धर्मेंद्र राठौर बताएंगे कि स्टार्टअप की लाइफ साइकल कैसी होती है। यह राष्ट्रीय संगोष्ठी ऑनलाइन होगी।