मुंबई। बॉ‎लीवुड अ‎भिनेत्री सनी लियोनी ने लोगों के बीच अपनी पहचान रखने के ‎लिए एक खास तरीका अपनाया है। दरअसल उन्हें डर है कि कहीं लोग उनका नाम न भूल जाएं। इस वजह से उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की, ‎जिसमें उन्होंने एक ऐसा कैप पहना। कैप में उनका नाम लिखा हुआ है। इस फोटो में वे स्विमसूट में नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा ‎कि “यदि कोई मेरा नाम भूल गया हो तो मेरी कैप पर देखे, वहां मेरा नाम लिखा है।” इससे पहले, सनी ने अपने जुड़वां बेटों नूह और अशर की फोटो शेयर की थी।

अपने बेटों के तीसरे जन्मदिन के मौके पर पोस्ट

ये फोटो उन्होंने अपने बेटों के तीसरे जन्मदिन के मौके पर पोस्ट की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा था ‎कि “मेरे बेटे 3 साल के हो गए। अशर सिंह और नूह सिंह वेबर आप दोनों बहुत अलग हैं और बहुत प्यारे, बहुत अच्छे, बहुत बुद्धिमान हैं। मुझे भरोसा नहीं हो रहा है कि 3 साल बीत गए हैं। आपने मेरे हर दिन को शानदार बनाया।” वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी इस समय एमटीवी के रियलिटी शो “स्प्लिट्सविला” की शूटिंग के लिए केरल में हैं। वहीं पिछले महीने उन्होंने मुंबई में अपने पहले वेब शो “अनामिका” का पहला शेड्यूल किया था। इसका निर्देशन विक्रम भट्ट कर रहे हैं।

#savegajraj

Previous articleजैकलीन ने जैसलमेर में लिया राजस्थानी भोजन का आनंद
Next articleअनुभवी खिलाडिय़ों से सहायता मिली : ज्योति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here