हर परिस्थिति में जानते हैं जीतने का हुनर

चेन्नई। भारत में महान टीम की सारी खूबियां यह बात ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कही है। हेडन ने कहा कि भारतीय टीम में महान टीम की सारी निशानियां है क्योंकि वह हर परिस्थिति में जीतने का हुनर जानती है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर 2-1 से हराया। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में 2-1 से बढत बना ली है। हेडन ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘भारत ने दिखा दिया है कि वह ऐसी आधुनिक टीम है जो जुझारूपन से खेलना और विषम परिस्थितियों में जीतना जानती है। अपनी धरती पर भी और विदेश में भी।

अहमदाबाद में विकेटों को लेकर हो रही आलोचना पर हेडन ने

चेन्नई और अहमदाबाद में विकेटों को लेकर हो रही आलोचना पर हेडन ने कहा, ‘विकेट बुरे तरीके से तैयार नहीं की गई थी। मुझे कोई दिक्कत नहीं है। हालात ऐसे होने चाहिए कि मुकाबला बराबरी का हो।’ उन्होंने कहा, ‘अपनी धरती पर और विदेश में भी टीमों को हालात के अनुकूल विशेषज्ञ रखने चाहिए। आधुनिक क्रिकेट, आधुनिक प्रारूप, अलग-अलग हालात और अपार संसाधनों के चलते यही सही है।’ ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 टेस्ट में 8625 रन बना चुके हेडन ने आर अश्विन और अक्षर पटेल का सामना करने में नाकाम रहे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को सलाह देते हुए कहा, ‘अहमदाबाद की विकेट ज्यादा टर्न नहीं लेती। मैं इस पर जब संभव हो स्वीप शॉट खेलने का प्रयास करता। इंग्लैंड के बल्लेबाजों को हालात के अनुरूप स्पिनरों को खेलना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘गेंद के टर्न नहीं लेने पर क्रॉस बैट शॉट खतरनाक होते हैं जिससे पगबाधा होने की काफी संभावना रहती है।

#savegajraj

Previous articleभारत में 4 लाख से कम कीमत में खरीद सकते हैं एंट्री लेवल हैचबैक कारें, फीचर्स में प्रीमियम व्हीकल्स को देती हैं टक्कर
Next articleअनअकैडेमी सड़क सुरक्षा विश्व श्रंखला में पीटरसन करेंगे इंग्लैंड लीजैंड्स का नेतृत्व

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here