मुंबई। ब्रिटेन के पूर्व बैट्समेन केविन पीटरसन पांच मार्च से रायपुर में शुरू हो रही ‘अनअकैडेमी सड़क सुरक्षा विश्व क्रिकेट श्रंखला’ में इंग्लैंड लीजैंड्स का नेतृत्व करेंगे जबकि खालिद महमूद बांग्लादेश लीजैंड्स की कप्तानी करेंगे। पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू होगार्ड, ओवैस शाह, मोंटी पनेसर, निक क्रॉम्पटन भी इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं। वहीं बांग्लादेश टीम में नफीस इकबाल, अब्दुर रज्जाक और मोहम्मद रफीक भी शामिल होंगे। इंग्लैंड लीजैंड्स टीम शुक्रवार को दोपहर में रायपुर पहुंचेगी जबकि बांग्लादेश की टीम शनिवार को पहुंचेगी। इस टी20 सीरिज का पहला सत्र 11 मार्च 2020 से खेला जाना था जो कोरोना महामारी के कारण चार मैचों के बाद रद्द हो गया।
टीमें: इंग्लैंड लीजैंड्स- केविन पीटरसन, ओवैस शाह, फिलीप मस्टर्ड, मोंटी पनेसर, निक क्रॉम्पटन, कबीर अली, साजिद महमूद, जेम्स ट्रेडवेल, क्रिस शोफील्ड, जोनाथन ट्रॉट, रियान साइडबॉटम, उस्मान फजल, मैथ्यू होगार्ड, जेम्स टिंडाल।
बांग्लादेश लीजैंड्स- खालिद महमूद, नफीस इकबाल, मोहम्मद रफीक, अब्दुर रज्जाक, खालिद मसहूद, हनान सरकार, जावेद उमर, राजिन सालेह, मेहराब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर, मोहम्मद शरीफ मुशफिकुर रहमान, ममूद रशीद।

Previous articleमैथ्यू हेडन बोले- भारत की महान टीम में सारी खूबियां
Next articleअगले माह से शुरु हो रहे भारतीय महिला खिलाड़ियों के घरेलू टूर्नामेंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here