बीजिंग। चीन में एक कपल ने दो चाइल्ड पॉलिसी का उल्लंघन करते हुए सात बच्चे पैदा किए लेकिन इसके लिए उन्हें भारी धनराशि चुकानी पड़ी है। इस कपल ने 7 बच्चे पैदा करने के चलते 1 लाख 55 हजार डॉलर्स यानी 1 करोड़ से अधिक की राशि सोशल सपोर्ट फीस के रूप में दी है। 34 साल की बिजनेसवूमन ज्हांग रोंगरोंग और उनके 39 साल के पति के पांच लड़के और दो लड़कियां हैं। चीन की दो बच्चों की पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण सरकार को सोशल सपोर्ट फीस दी है। अगर वे ऐसा नहीं करते,तब उनके बाकी पांच बच्चों को सरकारी आइडेंटिटी से जुड़े दस्तावेज नहीं मिलते।
बता दें कि ज्हांग का स्किनकेयर, ज्वेलरी और गार्मेंट्स का बिजनेस है, उनकी कंपनियां दक्षिण-पूर्वी चीन में स्थित हैं। उन्होंने कहा कि वे कई बच्चे चाहती थीं क्योंकि उन्हें अकेलेपन से बेहद परेशानी होती है, वे कभी अकेला रहना नहीं चाहती हैं। उन्होंने कहा कि जब मेरे पति अपनी बिजनेस ट्रिप के चलते बाहर होते हैं,तब मुझे परेशानी होती थी। मेरे बड़े बच्चे भी पढ़ाई के लिए दूसरे शहरों में निकल चुके हैं। इसकारण मेरे छोटे-छोटे बच्चे ही मेरे साथ रहते हैं। हालांकि हम सात बच्चों के बाद कोई भी संतान नहीं करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम दोनों ने इन बच्चों को प्लान करने से पहले ये सुनिश्चित किया था कि हम आर्थिक रूप से संपन्न रहें ताकि हम बच्चों को आर्थिक सुरक्षा दे दे पाएं। गौरतलब है कि चीन ने साल 1979 में वन चाइल्ड पॉलिसी शुरू की थी। साल 2015 में यानी 36 सालों बाद एक बच्चे की पॉलिसी को खत्म कर दिया था और अब भी चीन में दो बच्चों की नीति लागू है। बता दें कि वन चाइल्ड पॉलिसी के चलते चीन में जन्म दर घट रहा है और साल 2019 में ये हजार लोगों पर सिर्फ 10 बर्थ रह गया था जो 70 सालों में सबसे कम है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि चीन में घटती जन्म दर और बूढ़े लोगों की जनसंख्या डेमोग्राफिक तौर पर काफी खतरनाक साबित हो सकती है।

Previous articleअगले माह से शुरु हो रहे भारतीय महिला खिलाड़ियों के घरेलू टूर्नामेंट
Next articleकोरोना जांच के लिए चीन में अमेरिकी राजनयिकों का एनल स्वाब लेने पर बवाल, ड्रैगन ने दी सफाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here