लंदन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कहा है कि कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लेने के बाद उन्हें कोई दिक्कतें नहीं हुई। उन्होंने कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए लोगों को भी टीके लेने के लिए प्रोत्साहित किया है। महारानी एलिजाबेथ (94) ने इंग्लैंड, वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉल के दौरान ब्रिटेन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान का समर्थन किया। महारानी और उनके पति प्रिंस फिलिप ने पिछले महीने टीके की पहली खुराक ली थी। महारानी ने खुराक लेने हवाला देकर कहा, जब आप टीका लेते हैं,तब सुरक्षित होने की भावना आती है, जो कि मुझे लगता है कि बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने, टीके से अब तक मुझे किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं हुई है। यह तुरंत हो गया और मुझे कई लोगों से पत्र भी मिले कि टीका लेना बहुत आसान है। टीके से किसी को नुकसान नहीं होता। टीके को लेकर कुछ लोगों के बीच हिचकिचाहट पर चिंता प्रकट करते हुए महारानी ने कहा, मुझे लगता है कि जिन लोगों ने कभी टीका नहीं लगवाया, उनके लिए ये थोड़ा कठिन है। लेकिन उन्हें अपने बजाए दूसरों के बारे में सोचना चाहिए। शाही परिवार के सोशल मीडिया पेज पर भी बातचीत के वीडियो को साझा किया है। ब्रिटेन में टीकाकरण का कार्य देख रहे मंत्री नाधिम ज़हावी ने कहा कि आंकड़ों से पता चलता है कि करीब 11.15 प्रतिशत लोग टीके नहीं लेना चाहते हैं।

Previous articleस्मार्टफोन के बाद अब ओप्पो कार और मोबाइल एसेसरीज़ को भी मिलेगी फास्ट चार्जिंग
Next articleसोनिया गांधी को खत लिखने वाले 23 पुराने कांग्रेसी नेता बना रहे नया प्लान, गुलाम नबी आजाद करेंगे अगुवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here